*ऑपरेशन क्लीन इंदौर*
*आबकारी महू (इंदौर) की शराब माफियाओं पर कार्यवाही के साथ पौधरोपण किया गया*
*इंदौर 20 नवम्बर 2019।* सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी द्वारा इंदौर का पदभार ग्रहण करने के साथ ही *क्लीन इंदौर ग्रीन इंदौर* मुहिम के तहत अवैध मदिरा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है।उक्त कार्यवाही से अवैध शराब का धंधा करने वालो में हड़कंप मच गया है।
आज बुधवार को आबकारी वृत महू आ व ब की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय ,संग्रह, के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
कलेक्टर श्री लोकेश जाटव,तथा सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के आदेश पर जोशी गुरडिया में दबिश की संयुक्त कार्यवाही की गयी । जिसके तहत आज कुल 12 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। जिसमे कुल 150 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई साथ ही मोके से 4500 किलो महुआ लहान जप्त कर विधिवत सैंपल लिए गए और महुआ लहान मोके पर ही नष्ट भी किया गया ।
जप्त मदिरा सामग्री और महुआ लहान का बाजार मूल्य 46,500/- रुपए है ।
आपरेशन कलीन इंदौर के तहत आज अवैध मदिरा निर्माण करने के स्थानों पर दबिश के अलावा *सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी जी द्वारा ऑपरेशन ग्रीन इंदौर के तहत महू के पिग्डम्बर की शराब दुकान पर वृक्षारोपण भी किया गया ।*
सम्पूर्ण कार्यवाही वृत प्रभारी मनीष राठौर के नेतृत्व में आरक्षक ओम राठौर, सावन सिसोदिया, अजय चंद्रवाल द्वारा की गई।
आज की कार्यवाही में टीम का विशेष सहयोग सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह व राजीव मुदगल तथा आबकारी उपनिरिक्षक मनमोहन शर्मा का रहा।