*पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने हाजी कालोनी से मनसब नगर को जोड़ने वाले रोड का किया शुभारम्भ...*

  *पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने हाजी कालोनी से मनसब नगर को जोड़ने वाले रोड का किया शुभारम्भ...*


*वार्ड क्र. 38, 39 व 40 की लगभग 10 कालोनियों के रहवासियों के साथ साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को मिलेगा फ़ायदा...*


खजराना वार्ड 39 के अंतर्गत आने वाली न्यू खिज़राबाद कालोनी का मेनरोड वार्ड 38 की हाजी कालोनी और मनसब नगर को जोड़ने वाला मुख्य रोड है...


उक्त रोड से वार्ड क्र. 38, 39 व 40 की हाजी कालोनी, मनसब नगर, सिकंदराबाद कालोनी, बाबा फ़रीद नगर, न्यू खिज़राबाद कालोनी, शांति पेलेस कालोनी, आशीष विहार कालोनी, मदनी बाग कालोनी, राधे विहार कालोनी सरस्वती नगर, न्याय नगर मायापूरी कालोनी, कृष्णविहार कालोनी, चित्रहारा नगर व अन्य कई कालोनीयों के हज़ारों रहवासी यहाँ से आना जाना करते हैं...यहाँ तक की पास ही स्थित एम. जी. एन. स्कूल आने और जाने वाले बच्चों को भी बहुत दिक़्क़त होती थी...मिट्टी और कीचड़ के कारण सभी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था...


इस तरह की सभी परेशानियों को देखते हुए रहवासियों से बिना कोई जनसहयोग लिए पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने अपनी पार्षद निधि से 10 लाख की राशि स्विक्रत करवाकर उक्त कार्य शुरू करवाया....इस मेनरोड पर ड्रेनेज लाईन भी बिना जनसहयोग से पार्षद हाजी उस्मान पटेल द्वारा ही डलवायी गयी थी वो भी डेढ़ फ़ीट मोटी यानी 450 एम.एम. डायामीटर की...


उक्त रोड को सीमेंट कांक्रीट करने के काम का शुभारम्भ पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने गेती लगाकर किया...इस अवसर पर रहवासियों द्वारा पार्षद हाजी उस्मान पटेल के साथ साथ कुदरत पटेल पहलवान, हाजी इशाक पटेल, ज़ाकिर पटेल (किंग बोरवेल) का फूलमाला पहनाकर इस्तक़बाल किया...


इस मौक़े पर युवा नेता साहिर खान, पार्षद प्रतिनिधि नासिर खान, आज़ाद पटेल, वहाब भाई कादरी, एम. जी. एन. स्कूल वाले विक्की सर, अफ़ज़ल खान, अब्दुल हमीद साहब, ख़लील खान, अयाज़ खान टोनी, शफ़ीक़ खान, साजिद भाई, शहज़ाद खान, हाफिज़ चाचा, बाबू भाई, मन्ना भाई, एजाज खान, अकील भाई, आदिल अंसारी, फ़ैसल खान बॉबी, इमरान खान, जुबेर  भाई, शेख साहिल आदि मौजूद थे..