*PF की पूर्व कमिश्नर डॉक्टर चंदा सायता के घर चोरी करने वाली लड़की पकड़ाई l *
...............................
इंदौर . श्रीनगर एरिया मे पिछले कई महीनों से लोगों के घरों से मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाली लड़की आखिरकार पकड़ा ही गई. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह उसके हाथ भी नहीं आई. घर के लोगों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
PF की पूर्व कमिश्नर डॉक्टर चंदा सायता के घर पिछले महीनों काम मांगने के बहाने नाबालिक लड़की मोबाइल चुराकर ले गई थी जिसकी रिपोर्ट एमआईजी थाने पर की गई थी. इसी लड़की ने कॉलोनी के करीब 10- 12 घरों में इसी तरह काम मांगने के बहाने चोरी वारदात को अंजाम दिया है l यही लड़की शनिवार सुबह एक घर में काम मांगने के बहाने पहुंची और कहा कि आज तुम्हारी बाई नहीं आ पाएगी l उसने मुझे काम पर भेजा है .इसी बीच कुछ ही देर में कामवाली बाई आ गई तो पूरी पोल खुल गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर चंदा सायता की बहू मोना सायता को बुलाया क्योंकि उनके घर में भी चोरी हुई थी. चोरी करने वाली लड़की भागने की फिराक में थी लेकिन मोना सायता की सूझबूझ से अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई. मोना सायता उसे लेकर अपने घर पहुंची और यहां से पुलिस को सूचित किया. कुछ ही देर में पुलिस आ गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. चोरी के आरोप में पकड़ाई गई की लड़की के साथियों की भी तलाश की जा रही है जिससे एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा.
*PF की पूर्व कमिश्नर डॉक्टर चंदा सायता के घर चोरी करने वाली लड़की पकड़ाई l * ...............................