इंदौर-दुबई के बीच अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट को लेकर जल्द होगा निर्णय
मुख्यमंत्री ने दुबई में एयरलाइंस के चेयरमैन से की चर्चा
प्रदेश में में अमीरात समूह द्वारा लाजिस्टिक हब के निर्माण पर भी हुई चर्चा
इंदौर. इंदौर से दुबई के बीच अमीरात एयरलाइंस की नई फ्लाइट शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ दुबई में एयरलाइंस समूह के चेयरमैन और सीईओ शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से मिले। उन्होंने इंदौर-दुबई के बीच जल्द फ्लाइट शुरू करने की बात कही। इस पर मखदूम द्वारा जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने अमीरात समूह द्वारा प्रदेश में लॉजिस्टिक हब के निर्माण पर भी विस्तार से चर्चा हुई। दरअसल, इंदौर-दुबई के बीच एयरइंडिया ने 15 जुलाई से फ्लाइट शुरू की है। ये फ्लाइट चलने से इंदौर-दुबई के बीच कनेक्टिविटि काफी आसान हो गई। इस फ्लाइट का रिस्पॉंस भी काफी अच्छा है। इसी को देखते हुए सीएम ने अमीरात समूह से नई फ्लाइट शुरू करने की बात कही। एयरलाइंस मुख्यालय में हुई चर्चा दौरान मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती और प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
*प्रदेश में में अमीरात समूह द्वारा लाजिस्टिक हब के निर्माण पर भी हुई चर्चा *