*प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न*

*प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न*
इंदौर 04 नवम्बर 2019
 कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दिनों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 
 बैठक में एसपी श्री अवधेश गोस्वामी तथा श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी और श्री सूरज वर्मा, अपर कलेक्टरगण श्री बीबीएस तोमर, श्री पवन जैन, श्री दिनेश जैन तथा श्री अजयदेव शर्मा सहित अन्य अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी थाना स्तरों पर शांति समिति एवं आयोजकों की बैठकें आयोजित की जाये। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें। यह अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से लगातार भ्रमण करें। स्थिति पर सजग निगरानी रखी जाये। सूचना तंत्र को मजबूत बनाया जाये। छोटी-छोटी घटनाओं की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। बैठक में निर्देश दिये गये कि अपराधी तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाये। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन की सुरक्षा के लिये लागू किये गये धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारी वाट्सअप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर सजग निगरानी रखें। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ वाट्सअप ग्रुप बनायें। बैठक में आयोजकों तथा सामाजिक संगठनों और रहवासी संघों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने वाट्सअप ग्रुप में संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को जोड़ें, जिससे कि उनके विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण उनके संज्ञान में आये और उसका त्वरित निराकरण वह कर सकें।