*सफाई संरक्षको ने दियाइंदौर को स्वच्छता में चैथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हो का संदेश l*    *इंदौर में आयोजित क्रिकेट मैच हो रहा है जीरो वेस्ट इवेन्ट l*

  *सफाई संरक्षको ने दियाइंदौर को स्वच्छता में चैथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हो का संदेश l*


   *इंदौर में आयोजित क्रिकेट मैच हो रहा है जीरो वेस्ट इवेन्ट l*
  *सफाई मित्र प्रतिदिन देख रहे है क्रिकेट मैचl*


इन्दौर, दिनांक 16 नवंबर 2019। आयुक्त श्री आशीष सिंह के आदेश पर अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा के निर्देशन में शहर में हो रहे बडे-बडे आयोजनो को जीरो वेस्ट इवेन्ट बनाया जा रहा है, जिसके क्रम में पूर्व में शहर में आयेजित विभिन्न समारोह में समारोह स्थल पर ही कचरे के निपटान की व्यवस्था की गई थी।
विदित हो कि विगत दिनो महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड व आयुक्त श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में एमपीसीए की बैठक में इंदौर में आयोजित क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान स्वच्छता के साथा-साथ उक्त इवेन्ट के जीरो वेस्ट बनाने पर चर्चा की गईै थी।  इसी क्रम में आयुक्त श्री सिंह के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 को दृष्टिगत रखते हुए व स्टेडियम परिसर व आस-पास के क्षेत्र में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और उषा राजे स्टैडियम में भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच को पूर्णतयां जीरो वेस्ट इवेन्ट बनाया गया। जिसके अंतर्गत स्टेडियम में आयोजित टेस्ट मैच में प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को स्टेडियम के अंदर ही पूर्ण रूप से निपटान किया जा रहा है इसमें गीले-सूखे कचरे के अलग-अलग किया जा रहा है, गीले कचरे से खाद तैयार की जा रही है। साथ ही एक छोटी सीएमआरएफ लगाई गई है, जिसमें सुखे कचरे में निकलने वाली सारी सामग्रीयो जैसे प्लास्टिक पेपर व अन्य सामग्री आदि को पृथक-पृथक कर रखा जा रहा है एवं रिसायकिल युनिट तक पहुंचाया जा रहा है। यहां से 700 से 800 किलो गीला कचरा निकल रहा है एवं 1 टन से अधिक सुखा कचरा प्रतिदिन निकल रहा है। यहां नगर निगम, एमपीसीए एवं सहयोगी संस्थाओ द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि इंदौर वाकई में देश का तीन बार स्वच्छ शहर ऐसे ही नही बना है।  और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में इंदौर शहर चैथी बार देश में स्वच्छ शहर बनेगा।  इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में अपनी लगन व ईमानदारी से शहर को स्वच्छ शहर बनाने वाले सफाई मित्रो को स्टेडियम में आयोजित टेस्ट मैच दिखाने की भी निगम व एमपीसीए द्वारा व्यवस्था की गई है, जिसके क्रम में टेस्ट मैच के शुरूआत के दिन से अब तक प्रतिदिन 50 सफाई मित्रो को प्रतिदिन निःशुल्क क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा है, क्रिकेट मैच देखने के दौरान सफाई मित्र हाथ में स्वच्छता संदेश व इंदौर स्वच्छता में चैंका लगाएगा, संबंधित संदेश बोर्ड से क्रिकेटर व दर्शको को भी स्वच्छता का संदेश दे रहे है।