*स्वास्थ्य मंत्री 6 नवम्बर को एक करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन*

 


*स्वास्थ्य मंत्री 6 नवम्बर को एक करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन*
इंदौर 03 नवम्बर 2019
 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक के लागत के सामुदायिक भवन, सीसी रोड और बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन किया जायेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट आगामी 6 नवम्बर को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत कदवा के पटवाखेड़ी में सामुदायिक भवन और सीसी रोड का भूमिपूजन करेंगे। इसी प्रकार श्री सिलावट 6 नवम्बर को ही दोपहर 12 बजे ग्राम किठोदा में सामुदायिक भवन, ग्राम गवला में सीसी रोड, ग्राम सिन्नौद में सामुदायिक भवन और ग्राम नागपुर में बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन करेंगे।


Popular posts
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।