*आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज* के सानिध्य में ऋषिकेश में आयोजित 05 दिवसीय ध्यान साधना शिविर मैं इंदौर मंडल के प्रमुख *श्री कृष्ण मुरारी शर्मा* द्वारा मिशन के 30 सदस्यों के साथ भाग लिया गया उक्त शिविर के के अंतिम दिवस गंगा तट पर हुए हवन यज्ञ के दौरान *गुरुदेव,गुरुमाता व अर्चिका दीदी* के साथ हवन में भाग लेते हुए मिशन परिवार के प्रमुख श्री कृष्ण मुरारी शर्मा ।
उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा जी को विश्व जागृति मिशन की केंद्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है, आज ऋषिकेश से वापस आए *श्री कृष्ण मुरारी शर्मा* एवं सभी 30 सदस्यों का रेलवे स्टेशन पर मिशन के अन्य सदस्यों द्वारा ढोल धमाके के साथ माला पहनाते हुए मिठाई खिलाते हुए आत्मीय स्वागत किया गया इस अवसर पर मिशन के सदस्यों द्वारा नाश्ते झूमते हुए अपने सदगुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई मिशन की ओर से *श्री शर्मा को केंद्रीय कार्यकारिणी सम्मिलित किए जाने की सूचना क्या आधार पर* उनको सभी सदस्यों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई।
*विश्व जागृति मिशन कि केंद्रीय कार्यसमिति मैं मैं इंदौर के श्री कृष्ण मुरारी शर्मा को सम्मिलित किया गया l*