*आबकारी वृत मालवामिल अ कार्यवाही* ▪▪▪▪▪
कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार एव सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान 'ग्रीन सर्कल क्लीन' सर्कल के तहत आज दिनांक 18 दिसंबर 2019 को *वृत मालवामिल अ * के उप निरीक्षक देवेंद्र शर्मा एवं टीम द्वारा *शंकर वर्मा उर्फ़ शंकर कचोरी वाला * के अधिपत्यसे 320 पाव प्लेन , मोटरसाइकिल क्रमांक *M P09 SR 9527 * जप्त कर धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया।जप्त मदिरा और प्रयुक्त वहां का मूल्य लगभग 50000 है।
उक्त कार्रवाई में आरक्षक कमलेश , बुंदेला , रविकौशल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।