*आबकारी वृत मालवामिल ब कार्यवाही* ▪▪▪▪▪
कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान 'ग्रीन सर्कल क्लीन' सर्कल के तहत दिनांक 17 दिसंबर 2019 को *वृत मालवामिल ब* के उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत रामटेके एवं टीम द्वारा सांध्यकालीन गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मोटरसाइकिल क्रमांक *M P09 V K 7620* के द्वारा देसी मदिरा *मसाला* के *400 पाव* अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी रूप सिंह पिता अजब सिंह निवासी बरदारी तहसील साँवेर के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34 (1)क (2) के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया,
उक्त कार्रवाई में आरक्षक अरविंद शर्मा, विपुल खरे, होशियार सिंह राजपूत एवं एलन बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आरोपित को गिरफ्तार कर उसे 18/12/19 को माननीय सी जे एम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से उसे न्यायलयीन अभिरक्षा में जेल भेज गया। बरामदशुद मदिरा का बाज़ार मूल्य 32000/- है तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बाज़ार क़ीमत 45000/- है।