*आबकारी वृत्त काछीमोहल्ला (इंदौर) की बडी कार्यवाही*....  *शातिर शराब तस्कर  63.0 बल्कलीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार बाइक जब्त*

*आबकारी वृत्त काछीमोहल्ला (इंदौर) की बडी कार्यवाही*....


 *शातिर शराब तस्कर  63.0 बल्कलीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार बाइक जब्त*


इंदौर. कलेक्टर लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को "ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल"* बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  नियंत्रक श्री संतोष सिंह कुशवाहा एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री दिलीप खंडाते के नेतृत्व मे दिनांक 30.11.2019 को मुखबिर की सूचना पर  *आबकारी वृत्त काछीमोहल्ला प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार मालवीय* की  टीम द्वारा शहर गश्त के दौरान अमित पिता सुनील सूर्यवंशी को हीरो करिज्मा मोटरसाइकिल MP09/QJ/0127 से थैलों मे 350पाव (63.0 बल्कलीटर) देशी मदिरा प्लेन  का परिवहन करते हुए  गिरफ्तार किया गया.. अभियुक्त के विरुद्ध  म.प्र. आबकारी अधिनियम  की धारा 34(1) क , 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया... प्रकरण में  विवेचना जारी है ..  प्रकरण में जब्तशुदा मदिरा का बाजार मूल्य  21000 /- रुपये और जप्त  वाहन का बाजार मूल्य 50000/- है..
प्रकरण में आबकारी मुख्य आरक्षक श्री ओमप्रकाश चौहान, श्री के के भदौरिया एवं श्रीमती निशा शेखावत आबकारी आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा ।