*आबकारी वृत्त मालवामिल ब (इंदौर) की बडी कार्यवाही*....  *शातिर महिला शराब तस्कर 13पेटी (117.0 बल्कलीटर) अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार।*

*आबकारी वृत्त मालवामिल ब (इंदौर) की बडी कार्यवाही*....


 *शातिर महिला शराब तस्कर 13पेटी (117.0 बल्कलीटर) अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार।*


   इंदौर l कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को "ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल"* बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज  दिनांक 17.12.2019 को अलसुबह  में  आबकारी वृत्त मालवामिल ब  प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत रामटेके एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई।  
 मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज   सुबह बजरंग नगर कांकड़ इंदौर से कुख्यात  महिला शराब तस्कर इन्द्रबाई w/० नन्हेलाल यादव के घर की विधिवत तलाशी लेने पर घर के अंदर के कमरे से 13 पेटी देशी मदिरा मसाला  मदिरा बरामद होने से आरोपित महिला इन्द्रबाई के विरुद्ध  म.प्र. आबकारी अधिनियम  की धारा 34(1) क , 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द किया गया, बाद विधिवत् कार्यवाही  करते हुए  आज दिनांक 17/12/2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में  जेल भेजा गया .... प्रकरण में  विवेचना जारी है .. उक्त प्रकरण में जब्तशुदा मदिरा का बाजार मूल्य  52000/- रुपये  है।                    उक्त कार्यवाही नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री संतोष सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में की  गयी । कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति किरण सिंह , श्री के.के. विश्वकर्मा , श्री अवधेश पांडेय,आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह, श्री बी. डी. अहिरवार ,श्री अमर सिंह , श्री सुनील मालवीय, श्री निलेश नेमा, श्री मनोहर खरे, श्री संतोष सिंह गौतम , आबकारी आरक्षकगण में श्री अरविंद शर्मा , विपुल खरे ,ऐलन बघेल ,निशा शेखावत, इंदु ठाकुर,  चंद्रकांत इंग्ले, तरुण जाट, सतीश शर्मा , कमलेश निहोरे, सुरेश चोंगड,  का सराहनीय योगदान रहा.


शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग का अभियान निरंतर जारी रहेगा।