*भारतीय जनता पार्टी के महासचिव श्री केलाश विजायवर्गीय द्वारा साक्षात्कार मैं खजराना को मिनी पाकिस्तान कहे जाने पर आपत्ती l*


इंदौर. भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गी द्वारा एक साक्षात्कार में खजराना को मिनी पाकिस्तान कहे जाने पर आपत्ति लेते हुए खजाना के नेताओं ने और रहवासियों ने खजराना थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर को लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाजी अंसार पटेल के सानिध्य में ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई की भारत की बस्ती खजराना है और यहां पर भारतीय निवास करते हैं उनको पाकिस्तान और पाकिस्तानी कहने पर भारतीय संविधान में जो धारा के अंतर्गत अपराध बनता है वह अपराध कैलाश विजयवर्गी पर कायम किया जाए  l ज्ञापन का वाचन अख्तर नेता ने करा इस अवसर पर मुख्य रूप  से इक़ बाल खान, सय्यद वाहिद अली, हाजी अंसार पटेल, अख्तर नेता, राजिक खान, शहज़ाद सिद्दीक़ी, शफ़ीक़ अहमद, फ़िरोज़ खान, लक्क़ी गोरी, सलीम पठान, रहमान शाह यलगार, अमन पटेल, तबरेज़ खान, सईद अंसारी, आशिक़ पटेल, शवाब पहलवान, परवेज़ सर, हनीफ शाह और अन्य कोंग्रेसी .....💐