एकजुटताके बिना पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण संभव नही --शरदजोशी
जावरा/मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष शरदजोशी ने सदस्यता अभियान की आयोजित बैठक में असल पत्रकारों से एकजुटता बनाये रखने का आव्हान किया तथा कहा कि पत्रकारिता के.इस क्षेत्र में जो चुनोतियाँ हे उसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार है।क्योंकि इस क्षेत्र में उन लोगों की घुसपैठ बड़ गई है , जिनका कलम से वास्ता नही है।उन लोगों को बढ़ावा भी पत्रकार संगठनों ने ही दिया है जो अपनी सदस्यता बड़ाने के चक्कर में उन्हें पत्रकारों का दर्जा दें रहै हे।
श्री जोशी ने यहां कहा कि सरकार कोचाहिए कि पत्रकार संगठनों की सदस्यता का वेरिफिकेशन करवाएं ताकि असल व फर्जी पत्रकारों की पहचान हो सके ।पत्रकार का चोला पहने क ई लोग समाज में भयादोहन कर रहै है जिससे पत्रकारिता बदनाम हो रही है।
श्री जोशी. ने कहा कि हमारे संगठन का प्रयास हे कि हम पत्रकारिता जेसे सेवा के क्षेत्र .को गोरान्वित करने वाले पत्रकार साथियों को संगठन से जोड़े।सभी साथियों से अपेक्षा है इस अभिमान को आगे बड़ाने में पूर्ण सहयोग करें।
जिलाध्यक्ष विमल माण्डोत ने जिले.सदस्यता अभियान की जानकारी दी तथा कहाकि किसी भी समानांतर संगठन के सदस्यों को संगठन से नही जोड़े।उन्होने 15दिसम्बर तक सदस्यता पूर्ण करने का आग्रह किया।
प्रारम्भ में तहसील अध्यक्ष अशोक चोपड़ा ने बताया कि हम दस दिसम्बर तक सदस्यता पूर्ण कर लेगे।हम उन्हें ही सदस्य बना रहै हे जो पत्रकारिता से जुड़े है।
इस अवसर पर.संभागीय महासचिव सुजान कोचटृ रतलाम के करन बड़गोत्या, पारस छाजेड़, प्रकाश छाजेड़,अशोक सेठिया ,जगदीश राठोर,अभय कोठारी, विजय राठौर,राज कुमार हरण, प्रदीप गौराना,सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।बेठक में पत्रकार भवन भोपाल के मामले मे शासन प्रशासन द्वारा की गईं कार्यवाही की निंदा की गई । आभार सुजानमल कोचट्। ने माना ।
एकजुटताके बिना पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण संभव नही --शरदजोशी