*इंदौर सहकारी दूध संघ के अध्यक्ष पद के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोती सिंह पटेल को घोषित किया अधिकृत प्रत्याशी...*
इंदौर 14 दिसम्बर। *विगत दिनों सम्पन हुए इंदौर सहकारी दूध संघ में संचालक के चुनाव के बाद निर्वाचित हुए 12 संचालको के बीच अध्यक्ष पद को लेकर 15 दिसम्बर को सांची दूध संघ मंगलिया किसान भवन में चुनाव होना है। जिसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी द्वारा देपालपुर से मोती सिंह पटेल को इंदौर सहकारी दूध संघ के लिए कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के लिये अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्भागीय प्रवक्ता अमित कुमार चौरसिया ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विगत 13 वर्षों से इंदौर सहकारी दूध संघ में भाजपा का कब्जा रहा है परंतु इस बार दूध संघ के 12 वार्डो में से 10 वार्डो में कांग्रेस समर्थित उमीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए वही 2 वार्डो में हुए चुनाव में मोती सिंह पटेल 39 मतो से विजय रहे।*
🔹 *15 दिसम्बर को होने वाले इंदौर सहकारी दूध संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव संचालन की सम्पूर्ण जवाबदारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा देपालपुर से कांग्रेस विधायक श्री विशाल पटेल जी एवं इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव को दी गई है। साथ ही 45 विधानसभाओ से निर्वाचित संचालको से समन्वय के लिए शहर कांग्रेस का अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।*
इंदौर सहकारी दूध संघ के अध्यक्ष पद के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोती सिंह पटेल को घोषित किया अधिकृत प्रत्याशी...*