*कलेक्टर ने तलब की सहकारी समितियों की जानकारी*
इंदौर 13 दिसम्बर 2019
प्रदेश को माफिया मुक्त करने की मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा अनुसार तथा संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर जिले की सहकारी समितियों की जानकारी तलब की है। कलेक्टर श्री जाटव ने उपायुक्त सहकारिता से जिले में कार्यरत गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के संबंध में तत्काल जानकारी तलब की है। कलेक्टर ने इंदौर जिले में कार्यरत सर्वाधिक विवादित तथा समस्या मूलक 20 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी, मुख्य रूप से संस्था द्वारा धारित भूमि, सदस्य संख्या आदि की जानकारी, संस्थाओं में दोहरी सदस्यता तथा उन्हें आवंटित भूखण्डों की जानकारी, संस्थाओं में कार्यरत संचालक मण्डल, जो मात्र डमी रूप से कार्यरत हैं और संस्था को संचालित अथवा समर्थन करने वाले असामाजिक तत्व और भूमाफियाओं की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अधिकरण भोपाल द्वारा शासन के विरूद्ध किये गये आदेशों का विवरण और संस्थाओं के पात्र और पीड़ित सदस्यों को वरियता अनुसार भूखण्ड उपलब्ध कराने हेतु की जाने वाली आगामी कार्यवाही का विवरण तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश उपआयुक्त सहकारिता को दिये गये हैं।
*कलेक्टर ने तलब की सहकारी समितियों की जानकारी*