*कॉसमॉस बैंक ने 21वींं वर्षगांठ पर ग्राहकों को बांटे पौधे*

कॉसमॉस बैंक ने 21वींं वर्षगांठ पर ग्राहकों को बांटे पौधे
इंदौर । कॉसमॉस बैंक ने अपने 21 साल इंदौर में पूरे किए।  साउथ तुकोगंज  स्थित बैंक में 1998 से बैंक की शुरूआत की गई । 21 वर्षों में बैंक ने 230 करोड़ रुपए का सेटअप पहुंच गया। 
 मंगलवार को कॉसमॉस बैंक की 21वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एक्पर्ट शेफ संध्या मीरचंदानी और फिल्म बागी 2 फेम की चाइल्ड एक्टर बार्बी शर्मा उपस्थित  थी। बैंक को क्रिसमस थीम पर सजाया गया था । केक काटकर सभी कस्टमर को ग्रीन थीम पर पौधे वितरित किए गए और उनका स्वागत किया गया। साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से ग्राहकों को कपड़े के बैग में रिटर्न गिफ्ट दिए गए । इस अवसर पर जनरल मैनेजर राजेंद्र पंडित ने  बैंक से विगत 20 वर्षों से जुड़े कस्टमर का धन्यवाद दिया एवं इंदौर को सफाई में नंबर वन होने पर बधाई दी । असिस्टेंट जनरल मैनेजर चार्मी मेहता ने सभी स्टाफ और कस्टमर से अपना सहयोग यथावत बनाए रखने का आग्रह किया। चीफ मैनेजर अमित मेहता ने ब्रांच स्टाफ को वर्षगांठ के कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मैनेजर मंजरी जैन ने किया ।