कुख्यात बदमाश दिनेश पुरी आबकारी व्रत भोई मोहल्ला की गिरफ्त में▪▪▪▪▪
सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान 'ग्रीन सर्कल क्लीन' सर्कल के तहत आज दिनांक 16 दिसंबर 2019 को व्रत भाई मोहल्ला के उप निरीक्षक Nitin Ashapure एवं टीम द्वारा कुख्यात बदमाश नगीन नगर निवासी दिनेश पुरी के घर दबिश देकर 11 पेटी देसी मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया,
उक्त कार्रवाई में मुख्य आरक्षक बालमुकुंद गौड़ ,जीएस भदोरिया आरक्षक मुकेश रावत ओपी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा
ज्ञातव्य है पूर्व में भी गुंडा अभियान के तहत दिनेश पुरी के मकान को एक बार तोड़ा भी जा चुका है, बदमाशी के साथ ही आरोपी अवैध मदिरा संबंधी गतिविधियों में संलग्न रहा है इसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अनेकों केस दर्ज हैं