कुख्यात बदमाश शरद गुरु पर रासुका*

*कुख्यात बदमाश शरद गुरु पर रासुका*


इंदौर। पुलिस अधीक्षक  मोहम्मद युसूफ कुरैशी द्वारा माफिया तत्वों के साथ आदतन अपराधियों के विरूद्ध  सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए । इसी के मद्देनजर नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में क्षेत्र के कुख्यात  बदमाश शरद गुरु पिता सुरेन्द्र मराठा नि सुंदर नगर के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गई। बदमाश शरद गुरु के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या,हत्या का प्रयास,मारपीट,धमकी देने,अवैध शस्त्र रखने जैसे गम्भीर  अनेकों  अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश द्वारा लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली की शिकायतें भी आई थी।आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय  से मुक्त करने हेतु आरोपी शरद गुरु के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई कर जिला दण्डाधिकारी द्वारा उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। हीरानगर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर  सेन्ट्रल जेल भोपाल में भेजा गया ।


Popular posts
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।