भोपाल l मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय कार्यालय विंध्याचल भवन बेसमेंट में प्रांतीय कार्यकारिणी की सभा में माननीय प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र खोगल जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका था l को पुनः प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया l यह उनका चयन दसवीं बार हुआ है l साथ ही माननीय वीरेंद्र खोगल जी कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष को माननीय मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने कर्मचारी आयोग का गठन कर उसमें सदस्य मनोनीत किया गया है l श्री बजरंग दल के प्रांतीय अध्यक्ष बनने एवं कर्मचारी आयोग के सदस्य बनने पर इंदौर जिला कर्मचारी कांग्रेस के श्री विजय पुणेकर बीएल परमार संरक्षक जिला संरक्षक लतीफ खान रमेश सोनकर अशोक मालवीय महेश गोठवाल श्री वाले कर जी श्री त्रिपाठी जी और नरेंद्र पहलवान नरेश पहलवान नरेश पहलवान वर्मा ने हार्दिक स्वागत कर बधाई दी l
मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय कार्यालय विंध्याचल भवन बेसमेंट में प्रांतीय कार्यकारिणी की सभा में माननीय प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र खोगल जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका थापुनः अध्यक्ष बनाया