*महू में महिलाओं हेतु वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 9 दिसम्बर को*

   *महू में महिलाओं हेतु वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 9 दिसम्बर को*


महू। *महू छावनी परिषद के आगामी चुनावों के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 9 दिसम्बर को होगी। छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आर एस डडवाल (वी एस एम) छावनी परिषद कार्यालय स्थित "तरुछाया" में अपरान्ह: 1 बजे महिलाओं के लिए आरक्षित होने वाले वार्डो के लाट निकालेंगे। छावनी निर्वाचन नियमावली 2007 के नियम 7 (ख) के अनुसार चक्रानुक्रम में आम जनता के समक्ष इस प्रक्रिया को  अंजाम दिया जाएगा जिसके तहत वार्ड 02, 03, 05, 08 के लिए महिलाओं के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की जावेगी। वहीं भारत की जनगणना 2011 के आंकड़े एवं छावनी निर्वाचन नियमावली 2007 के नियम 5 के अनुसार वार्ड क्र 7 पूर्व की तरह अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित रहेगा।*