निगम द्वारा अमानक पोलिथिन के 43 कटटे जप्त कर

निगम द्वारा अमानक पोलिथिन के 43 कटटे जप्त कर
1 लाख का स्पाॅट फाईन किया
नागेन्द्र सिंह ठाकुर
इन्दौर, । आयुक्त श्री आषीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देष के क्रम में अपर आयुक्त श्री रजनीष कसेरा द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा को कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, अमानक पोलिथिन के विक्रय करने व उपयोग करने, खुले में वाहन धोने, खुले में युरिन करने, थुकने या पालतु श्वानो द्वारा गंदगी करने पर उनके विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही सख्ती से की जाये।  
इसी क्रम में निगम स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा द्वारा अपने-अपने क्षेत्र का सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है, जिस पर आज झोन 13 वार्ड 77 में स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नटवर शारडा, सीएसआई श्री अरविंद पथरोड को सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि 35 गणेश विहार कालोनी स्थित मकान में बडी मात्रा में अमानक पोलिथिन रखी हुई है।  जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शारडा, सीएसआई श्री पथरोड द्वारा दरोगा श्री रंजीत कल्याणे, सहायक सीएसआई श्री सौरभ साहु के साथ मकान मालिक अंकुश शेहगल 35 गणेश विहार कालोनी में बडी मात्रा में प्रतिबंधित अमानक पोलिथिन के 43 कटटे पाये जाने पर रूपये 1 लाख का स्पाॅट फाईन किया गया।