निगम द्वारा बहुमंजिला होटल/भवनो के बेसमेंट से हटाया अतिक्रमण   

 


 


निगम द्वारा बहुमंजिला होटल/भवनो के बेसमेंट से हटाया अतिक्रमण 


 इन्दौर, दिनांक 15 दिसम्बर 2019। आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा शहर की पार्किंग व्यवस्था सुधार करने के उददेश्य से विगत दिवस समस्त भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको को शहर के ऐसे 22 बहुमंजिला भवनो जिनके पार्किंग स्थल पर अवैध होटल, फलेट, केंटीन, दुकान, आफिस व अन्य निर्माण किया गया है, उन्हे हटाने के लिये निर्देश दिये गये थे। 
 आयुक्त श्री सिंह के निर्देश के क्रम में बहुमंजिला भवन के पार्किंग स्थलो के अतिक्रमण से मुक्त करने के उददेश्य से ऐसे 22 बहुमंजिला भवनो को सूचना पत्र भी जारी किया, इसके पश्चात भी पार्किंग स्थल से अतिक्रमण नही हटाने पर आज नगर निगम रिमूव्हल टीम द्वारा 3 स्थानो पर बहुमंजिला भवनो/होटल पर रिमूव्हल कार्यवाही की गई। जिनमें मेघदूत प्लाजा मे जीएस 181 स्कीम नंबर 54 में स्वीकृत बेसमेंट में 15 बाय 10 फीट छोडकर निर्माण कार्य कर पार्किंग में फर्नीचर कारखाना संचालित करने पर रिमूव्हल कार्यवाही की गई।  साथ ही युनिवरसल हाॅस्पिटल प्लांट नंबर 22 द्वारा स्वीकृत बेसमेंट पार्किंग में हाॅस्पिटल से संबंधित गतिविधि संचालित करने से रिमूव्हल कार्यवाही की गई।  
 इसके साथ ही विजय नगर क्षेत्र में स्कीम नंबर 54 जीएफ 16 स्थित होटल दक्ष के बेसमेंट में 15 बाय 20 स्के.फीट में निर्मित कमरे का निर्माण तोडने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर 2 जेसीबी, 2 पोकलेन, व 80 से अधिक रिमूव्हल टीम द्वारा होटल दक्ष के बेसमेंट का अवैध अतिक्रमण तोडा गया।  कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्री महेन्द्रसिंह चैहान, भवन अधिकारी श्री सुरेशसिंह चैहान व 80 से अधिक रिमूव्हल टीम व अन्य उपस्थित थे।