संदेहास्पद गृह निर्माण समितियों पर प्रशासन का छापा*

 


 



*संदेहास्पद गृह निर्माण समितियों पर प्रशासन का छापा*
इंदौर 23 दिसंबर 2019
 जिला प्रशासन ने आज संदेहास्पद गृह निर्माण समितियों पर छापामार कार्यवाही की। कलेक्टर  लोकेश जाटव ने इस कार्यवाही के लिए राजस्व अधिकारियों के 18 दल गठित किए थे। एसडीएम और तहसीलदारों को विभिन्न सहकारी समितियों के दफ्तरों में भेजकर रिकॉर्ड चेक कराया गया। अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर रिकॉर्ड ज़प्ती की कार्यवाही की। जप्त रिकॉर्ड को जिला कोषालय में रखवाया गया है। 
   कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व तक इस प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया था। आज दोपहर 12 बजे सभी राजस्व अधिकारियों को रेसीडेंसी कोठी में तलब किया गया। कलेक्टर  लोकेश जाटव, एसएसपी श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र ने यहाँ अधिकारियों को आगे कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर एडीएम  बीबीएस तोमर,  अजय देव शर्मा और  दिनेश जैन सहित सभी एसडीएम और तहसीलदार मौजूद थे।
 आज की गई कार्रवाई में एसडीएम  शाश्वत शर्मा द्वारा पगनीस पागा स्थित आकाश गृह निर्माण सोसायटी, जागृति गृह निर्माण सोसायटी, सविता गृह निर्माण सोसायटी,कर्मचारी गृह निर्माण सोसायटी तथा नंद गृह निर्माण सोसायटी की जाँच की गई और रिकार्ड जप्त किये गये। इसी तरह एसडीएम  राकेश शर्मा द्वारा पंढरीनाथ स्थित रघुवीर गृह निर्माण सोसायटी से रिकार्ड जप्त किया गया। एसडीएम  रवि कुमार सिंह ने सपना संगीता रोड में जागृति गृह निर्माण सोसायटी से 50 बस्ते रिकार्ड जप्त किये। एसडीएम  सोहन कनाश द्वारा खातीवाला टेंक में मजदूर गृह निर्माण सहकारी समिति की जाँच कर 10 बस्ते रिकार्ड जप्त कर कोषालय में जमा कराये गये। 
 इसी तरह एसडीएम  अंशुल खरे ने रेसकोर्स रोड स्थित ईशकृपा सहकारी समिति, एसडीएम  रजनीश श्रीवास्तव ने खातीवाला टेंक के पास रमानी के यहां जांच कर कई समितियों के रिकॉर्ड जप्त किये। तहसीलदार श्रीमती ममता पटेल ने मधुबन कॉलोनी अन्नपूर्णा रोड में श्रीराम गृह निर्माण सहकारी समिति से 9 बस्ते रिकार्ड जप्त किये। तहसीलदार  सुदीप मीणा द्वारा क्लर्क कालोनी में कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति से 2 बैग और तहसीलदार  राजेश सोनी ने खातीवाला टेंक में सर्वानंद सोसायटी से 2 बाक्स रिकार्ड जप्त किये। तहसीलदार  एच एस विश्वकर्मा ने पगनीस पागा में आकाश गृह निर्माण सहकारी समिति से 3 बस्ते, तहसीलदार  आनंद मालवीय ने खातीवाला टेंक से गोमटेश गृह निर्माण से एक बस्ता, तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पौराणिक ने चंडलोक कालोनी पलासिया में कविता गृह निर्माण समिति से 5 बस्ते रिकॉर्ड जप्त किये। तहसीलदार  दिनेश सोनरतिया द्वारा मल्हारगंज में नंद गृह निर्माण समिति की जाँच की गई। 
 सपना संगीता रोड के पास गुलमोहर में तहसीलदार  ब्रम्हस्वरूप द्वारा कसेरा गृह निर्माण समिति से 42 बस्ते और 2 पेटी रिकॉर्ड  जप्त किये गये। नायब तहसीलदार  संजय गर्ग द्वारा मालवा मिल काजी की चाल में टेलीकाम गृह निर्माण सहकारी समिति से एक बस्ता रिकॉर्ड जप्त कर कोषालय में जमा कराया गया।