जिला कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में गठित जिला उड़नदस्ता द्वारा आरोपी नितिन के आधिपत्य वाली हौंडा एक्टिवा से 342 पाव देशी प्लेन मदिरा के जप्त कर आरोपी नितिन को धारा34(2) के तहत केस कायम कर माननीय न्यायालय मैं न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेजा गया।इसमे विशेष रूप से आरक्षक सुरेश चोंगड, मुकेश रावत का योगदान रहा। छावनी के समस्त स्टाफ ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उड़नदस्ते द्वारा एक्टिवा से देशी शराब जप्त की l or