उपनगरीय बसों के चालको को लगानी पड़ी सो सो दंड बैठक।
राऊ में अंध गति से चलने वाली इंदौर महू उपनगरीय बसों को आज नगर परिषद राऊ के सामने बसों को रोककर बस चालको को बस के ऊपर चढ़ावा कर उनसे सौ- सौ दण्ड बैठक लगवाकर उन्हें बसों को धीमी गति से चलाने की हिदायत दी। सिर्फ इसी उद्देश्य के साथ कोई भी भविष्य में दुर्घटना ना हो इस हेतू वाहन चालक को सिख दी।
*उपनगरीय बसों के चालको को लगानी पड़ी सो सो दंड बैठक।*