*एडव्होकेट प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न,,,*
----------------------------------------------------
*विजेता का खिताब एडवोकेट हाईकोर्ट कैप्टेनस के नाम रहा ।*
---------------
*इंदौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फो दिवसीय आयोजन दिनांक 30 नवंबर 2019 शनिवार एवं 01दिसंबर 2019 रविवार को स्थानीय जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया ।*
*प्रतियोगिता संयोजक जय हार्डिया एवं आयोजक सौरभ मिश्रा एडवोकेट ने बताया, प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 नंवबर को जिला एवं सत्र* *न्यायाधीश श्री शैलेंद्र कुमार शर्मा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास /शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी थे एवं विशेष अतिथि केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी व विधायक संजय शुक्ला थे ।*
*प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 3 टीमें महिला अभिभाषको की रही।*
*न्यायाधीशों के मध्य मैत्रीय मैच भी*-----
*साथ ही आयोजक द्वय ने बताया की इनके साथ ही रविवार दिनांक 01दिसंबर को अपर सत्र न्यायाधीशगण एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के मध्य मैत्री मैच सम्पन्न हुआ जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट की टीम विजेता रही ।*
*महिला अभिभाषको में रायल क्वीन्स एवं एडवोकेट क्वीन्स के मध्य खेले गए मुकाबले में राँयल क्वींस विजेता रही, पुरुष मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल हाईकोर्ट कैप्टेनस एवं जय रणजीत के मध्य खेला गया जिसमें हाईकोर्ट कैप्टेनस विजय रही दूसरा सेमीफाइनल पंजाबी दादा अरोरा एवं विधि वीर के मध्य खेला गया जिसमें विधी वीर विजेता रही, फाईनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए विधी वीर बिल्लू पांडे की घातक गेंदबाजी के आगे 61 रन ही बना सकी लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईकोर्ट कैप्टेनस ने अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर पूरा किया, प्रतियोगिता के बेस्ट बालर विधि वीर के इमरान रहे बेस्ट बैट्समैन का खिताब विधि वीर के ही राजेश वर्मन ने अपने नाम किया* *मैन ऑफ द सिरीज हाईकोर्ट कैप्टेनस के जीतू ठाकुर रहे*
*विजेताओं को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने पुरस्कार वितरण किया एव अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता आयोजक सौरभ मिश्रा एवं प्रतियोगिता संयोजक जय हार्डिया सहित इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा, संघ के सदस्य एवं अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शेख अलीम, संघ के उपाध्यक्ष दिनेश हार्डिया, सचिव कपिल बिरथरे, संघ के सदस्य प्रमोद द्विवेदी, नंद किशोर शर्मा, आदि ने किया ।*
*इस अवसर पर अभिभाषक से न्यायधीश बने एवं तत्पश्चात सांसद बने महेंद्र सिंह सोलंकी का सम्मान भी किया गया, उक्त प्रतियोगिता का लगातार यह 6 वा वर्ष है।*