*वर्ष 2020 का शश‍िन् सम्मान इंदौर के छायाकार कैलाश म‍ित्तल को...*  

*वर्ष 2020 का शश‍िन् सम्मान इंदौर के छायाकार कैलाश म‍ित्तल को...*


*आयोजन 4 व 5 जनवरी को जबलपुर में* 


इंदौर। शहर के लिए यह खुशी की बात है कि प्रख्यात प्रेस फोटोग्राफर कैलाश मित्तल को सम्मान मिलने वाला है। शशिन् राज्य स्तरीय आयोजन समिति ने वर्ष 2020 का शश‍िन राज्य स्तरीय सम्मान इंदौर के छायाकार कैलाश म‍ित्तल को देने का न‍िर्णय लिया है। दो दिवसीय शश‍िन् सम्मान समारोह का आयोजन 4 व 5 जनवरी को रानी दुर्गावती कला संग्रहालय की कला वीथ‍िका जबलपुर में होगा। शश‍िन् सम्मान के अंतर्गत छायाकार कैलाश मित्तल को 11,000 रूपए की सम्‍मान निधि, स्‍मृति चिन्‍ह, शॉल-श्रीफल से सम्‍मानित किया जाएगा। कैलाश मित्तल इंदौर के फोटो जर्नल‍िस्ट हैं। वह अभी तक छायांकन में 52 राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। कैलाश म‍ित्तल को आईआईपीसी नई द‍िल्ली की एसोसि‍एटश‍िप इन प‍िक्टोर‍ियल फोटोग्राफी से सम्मानित क‍िया गया है। वे इंड‍िया इंटरनेशनल फोटोग्राफ‍िक काउंसिल नई द‍िल्ली, फेडरेशन ऑफ इंड‍ियन फोटोग्राफी कोलकाता एवं एमपी कैमरा सोसायटी के सदस्य हैं।   ‍
 उल्‍लेखनीय है कि शशिन् सम्‍मान प्रत्‍येक वर्ष छायांकन, कला एवं साहित्‍य क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए बारी-बारी से प्रदान किया जाता है। दो दिवसीय समारोह में छायाकार कैलाश म‍ित्तल की छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ उनके छायांकन पर भी संवाद होगा।
 कैलाश म‍ित्तल के व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व पर एक मोनोग्राफ प्रकाशित किया जाएगा।  जिसका विमोचन इस समारोह में ही होगा।