आबकारी वृत्त आंतरिक क्र.-1(इंदौर) की कार्यवाही*..

*आबकारी वृत्त आंतरिक क्र.-1(इंदौर) की कार्यवाही*..


*श्रीमान कलेक्टर महोदय श्री लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को "ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल"* बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कल दिनांक 18.01.2020 को रात्रि में  *आबकारी वृत्त आंतरिक क्र.1 प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह* एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।  
 मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल रात्रि शास्त्री मार्केट चौराहा रानीपुरा के समीप इंदौर ,से जगदीश मरमट पिता मेघराज मरमट, 49 वर्ष निवासी-104/6 फिरोजगांधी नगर इंदौर ,को काले रंग की हुंडई i20 कार MP09/CV/9577 से 05पेटी किंगफिशर अल्ट्रा बियर, 06बोतल जैकब क्रीक्स वाइन,04 बोतल कैप्टन मॉर्गन रम,02 बोतल एब्सोलूट वोदका (कुल 48 बल्कलीटर) बिना पास ,परमिट की विदेशी मदिरा काअवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया.. अभियुक्त के विरुद्ध  म.प्र. आबकारी अधिनियम  की धारा 34(1) क , का प्रकरण पंजीबध्द कर वाहन एवं मदिरा जप्त कर कब्जे आबकारी ली गई.... प्रकरण में  विवेचना जारी है .. 
उक्त प्रकरण में जब्तशुदा मदिरा का बाजार मूल्य  32870/- रुपये और जप्त  वाहन की अनुमानित कीमत 7,00,000/-  रूपये है..            
उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक किशोर जायसवाल, एवं आरक्षक सुरेश चोंगड़, का सराहनीय योगदान रहा....