कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी के नेतृत्व ओर निर्देशन मैं तथा ADEO अवधेश पांडे जी के मार्गदर्शन मैं आरोपिया दुर्गा की आधिपत्य वाले मकान से 8 पेटी देसी मदिरा प्लैन कुल 72 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर धारा 34(2) के तहत जेल भेजा गया। आरोपिया दुर्गा आदतन अपराधी है, पूर्व मैं भी उसके विरुद्ध धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध हुआ है। इस कार्य मैं आरक्षक किशन रघुबंशी, बिरला,मोहित,गीते,इंदु,निशा,हेमा का विशेष योगदान रहा है।
जप्त मदिरा का मूल्य लगभग 25,000 रू है।
आबकारीअधिकारी ने मदिरा जप्त की