*अल्पसंख्यक नेता मुजीब कुरैशी पहुंचे इलेक्शन सिंडीकेट के वार रुम पर*
इन्दौर / मध्यप्रदेश इलेक्शन सिंडीकेट के वाईस चेयरमैन प्रकाश महावर कोली एवं प्रमुख समन्वयक विकास जोशी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुजीब कुरैशी आज अपने इन्दौर प्रवास के दौरान इलेक्शन सिंडीकेट के वार रुम पर पहुंचे, इस दौरान इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन श्री राजदत्त शर्मा के नेतृत्व में श्री कुरैशी को कांग्रेस का ध्वज एवं कांग्रेस का शाब्दिक पत्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर श्री कुरैशी ने इलेक्शन सिंडीकेट के मुख्य कार्य चुनाव प्रबंधन, व्यवस्थापन एवं संचालन की विस्तृत जानकारी एवं तैयारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इलेक्शन सिंडीकेट के कार्य वास्तविक रुप से सराहनीय है, इनका सदुपयोग चुनावों के दौरान किया जाए तो कांग्रेस मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इलेक्शन सिंडीकेट को मजबूत प्लेटफार्म मिले तो यह और अधिक मजबूती के साथ अपने कार्यों को प्रदेश भर में फैला सकेगा, इसके लिए श्री कुरैशी ने प्रदेश एवं केन्द्रीय सामान से चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन राजदत्त शर्मा ने कहा कि हम कांग्रेस के लिए निस्वार्थ रुप से कार्य करते हैं, हमने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के साथ ही चुनाव प्रशिक्षण की योजना बनाई है, प्रदेश कांग्रेस इसमें मदद करे तो हम ट्रेनिंग केम्प के माध्यम से प्रादेशिक स्तर पर कार्य करने को तैयार हैं। कार्यक्रम का संचालन इलेक्शन सिंडीकेट के वाईस चेयरमैन प्रकाश महावर कोली ने एवं आभार प्रमुख समन्वयक विकास जोशी ने माना। इस अवसर पर अभय धोलपुरे, राजीव शर्मा, मुकेश ठाकुर, श्रीमती शर्मीला धोलपुरे , श्रीमती गायत्री तिवारी, श्रीमती अर्चना राठोड़, श्रीमती किरण जैन, आशीष लाहोटी , राजेश शर्मा, मनोहर शेखावत, खुर्शीद मंसुरी, राकीब खान, कमल साबु, शंकर राव, जतिन थोरात, शिवाजी मोखेकर, कृष्णा काकडे आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक नेता मुजीब कुरैशी पहुंचे इलेक्शन सिंडीकेट के वार रुम पर*