ब्रजेश द्विवेदी को मिला एचिवर्स खेल अलंकरण अवार्ड 2020

ब्रजेश द्विवेदी को मिला एचिवर्स खेल अलंकरण अवार्ड 2020


भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य बृजेश द्विवेदी को उनकी उपलब्धियों के लिए  दिनांक २६ जनवरी को अचीवेरस अकादमी उज्जैन द्वारा विक्रम कीर्ति मंदिर में एचिवर्स खेल अलंकरण अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष शीमानन्द जी महाराज रहे ।  इंदौर शहर के   ब्रजेश  वर्तमान मे  भारतीय  दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य है  एवं पूर्व मे देश के लिए  उनकी उपब्धियो के आधार पर उन्हें अचीवेरस अकादमी उज्जैन द्वारा खेल कैटगरी मे "एचिवर्स खेल अलंकरण 2020 " का सम्मान दिया जायेगा ।


 ब्रजेश के लिए गत वर्ष  स्वर्णिम अध्याय की तरह है जिसमें उन्हें  चार बड़े अवॉर्ड मिले हैं  जिनमें से "इंडिया स्टार पैशन आवर्ड"  जो की इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से दिया गया।  यूथ इंडिया डिवेलपमेंट बोर्ड की तरफ से उन्हें  "इंडियास शाइनिंग स्टार" का अवार्ड दिया गया।वहीं मध्यप्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित नेशनल स्पोर्ट्स टाइम अवार्ड ने उन्हें "मध्यप्रदेश खेल रत्न" से नवाजा गया। ।


ब्रजेश ने इस उपलब्धि का  श्रेह अपनी संस्था इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंदौर को दिया है और कहा की मेरी संस्था ने  हमेशा  से ही भरपूर हौसला अफ़ज़ाई करी एवं हम जैसे  खिलाड़ियो को भरपूर  सहयोग प्रदान किया  जिसके अपार सहयोग के कारन आज मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने कर मौका मिला।


ज्ञात हो की ब्रजेश 2017 भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदश्य है जिसका संचालन दिव्यांग क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया करता है और अभी तक 04 बड़ी अंतररास्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेल चुके है जिश्मे भारत बांग्लादेश  सीरीज (मैत्री कप ), भारत बांग्लादेश नेपाल सीरीज (टाटा स्टीलीयम कप),भारत नेपाल (सीसीएल कप) और भारत और नेपाल की सीरीज की (तपन ट्रॉफी )शामिल है ।
ब्रजेश की शफलताओ पर उनकी संस्था ने उन्हें बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.