*हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के गृह मंत्री ने दिए निर्देश* *गत रात्रि हुए घटनाक्रम में गृह मंत्री ने दिए जाँच के निर्देश*

*हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के गृह मंत्री ने दिए निर्देश*
*गत रात्रि हुए घटनाक्रम में गृह मंत्री ने दिए जाँच के निर्देश*
इंदौर ( 17 जनवरी)गृह मंत्री एवं ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री बाला बच्चन ने पुलिस प्रशासन को सख़्त निर्देश दिए हैं कि इंदौर में शांति व्यवस्था बनाकर रखी जाए और असामाजिक तत्वों को सिर उठाने का मौक़ा न दिया जाए।  उल्लेखनीय है कि दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2020 की दरम्यानी रात इंदौर में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में कुछ बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश के कारण अप्रिय स्थिति निर्मित हुई। इसके कारण पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच के आदेश गृह मंत्री श्री बच्चन द्वारा दिए गए है। जाँच में दोषी पाए जाने वालों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा है कि यदि इस घटनाक्रम में कोई पुलिस कर्मी भी दोषी पाया जाता है तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 
गृह मंत्री श्री बच्चन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए सभी नागरिक शांति के वातावरण में रहे। कुछ तत्व निहित स्वार्थों के कारण प्रदेश में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने चेतावनी दी है कि ऐसे तत्व सावधान रहें। उनके कुत्सित इरादों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। श्री बच्चन ने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे अफ़वाहों पर ध्यान नहीं दें। पुलिस प्रशासन भी किसी भी परिस्थिति के लिए मुस्तैद रहे एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह बनाकर रखें।