*इंदौर न्यूज स्टोरी गाव का किया नाम रोशन*

इंदौर न्यूज स्टोरी गाव का किया नाम रोशन


निःशूल्क 108 भागवत कथा का  लिया संकल्प इंदौर जिले की हातोद तहसील के ग्राम पाल काँकरिया के एक छोटे से गाव के गरीब परिवार के रहने वाले मालवा माटी के युवा संत पंडित जितेंद्र पाठक भागवत आचार्य जी ने छोटी सी उम्र में गाव का का नाम रोशन कर दिया उन्होंने अभी तक मप्र के कई जिलों छोटे छोटे गावो में  51 कथा कर दी है उनका कहना है उन्होंने निःशूल्क 108 कथा का संकल्प इसलिये लिया है की ताकि गरीब परिवार भी कथा करवा सके वैसे पाठक नार्मदीय ब्राह्मण है उनका कहना है कि मुझे मेरे गाव पालकाँकरिया और मेरी माता मंजू पाठक पिता हरिनारायण पाठक छोटा भाई राकेश पाठक 1 लड़की माही पाठक और 1 बालक कृष्णाएवं पाठक परिवार और नार्मदीय समाज का नाम गौरान्वित करना है उनका आगे लक्ष्य गाय माता कि सेवा गरीब कन्याओ का विवाह  तीर्थ में कथा करना प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ भारत अभियान