मटियाला से चुनाव लड़ेंगे आकाश श्रीवास्तव......सत्य बहुमत पार्टी के अध्यक्ष सत्यदेव चौधरी ने मटियाला विधानसभा से आकाश श्रीवास्तव को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं। आकाश श्रीवास्तव जाने माने पत्रकार है ओर पिछले 25 वर्षों से दिल्ली में प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में सक्रिय है। एड मौके पर आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि वह सत्य बहुमत पार्टी के विचारों को जनजन तक पहुचाने का काम करेंगे। सत्य बहुमत पार्टी मतदाताओं के मत प्रतिशत के आधार पर सरकार बनाने के सिद्धान्त को लेकर आगे बढ़ रही हैं। पार्टी के मुखिया सत्य देव चौधरी ने कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। मटियाला विधानसभा से आकाश श्रीवास्तव पार्टी के उम्मीदवार होंगे। आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि मटियाला विधानसभा की मूलभूत आवश्यकताओं को सुधारने का उन्होंने बीड़ा उठाया हैं जिसे सत्य बहुमत पार्टी के जरिये वह पूरा करेंगे।
*मटियाला से चुनाव लड़ेंगे आकाश श्रीवास्तव......*