नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता श्री अमरजीत सूदन द्वारा बदमाश से चोरी के मोबाइल को बेचते हुये, मोबाइल को जप्त किया

 


नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता श्री अमरजीत सूदन द्वारा बदमाश से चोरी के मोबाइल को बेचते हुये, मोबाइल को जप्त किया


 इंदौर दिनांक 30.01.2020 को थाना संयोगितागंज पर नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता एवं सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के पीआरओ श्री अमरजीत सूदन द्वारा एक मोबाइल सेमसंग एम 22 लाकर थाना पर जमा कराया एवं बताया कि बालाजी मंदिर के पास एक व्यक्ति मोबाइल को बेच रहा था तो मेरे द्वारा भी उससे पूछा गया कि मोबाइल कितने मे बेच रहा है तो उसने कहा कि जो भी हजार पन्द्राह सौ रुपये मिल जाये तो  मैने मोबाइल देखने के लिये उससे लिया मोबाइल देखा तो उसकी कीमत ज्यादा लगी तो मैने उसके कन्धे पर हाथ रखकर पूछा कि इतना मंहगा मोबाइल इतने सस्ते मे क्यो दे रहा है मोबाइल कहा से लाया है तो मुझे धक्का देकर भाग गया बाद श्री अमरजीत सूदन द्वारा उक्त मोबाइल थाने पर जमा करके जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुये  सरहानीय कार्य किया है ।