कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री राज नारायण सोनी के नेतृत्व एवं व्रत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनीष बर्वे के मार्गदर्शन में 16 जनवरी की रात को देपालपुर बेटमा रोड पर वाहन क्रमांक एमपी 04 b.a. 3504 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेक करने पर 10 पेटी विदेशी मदिरा शराब एवं 10 पेटी देसी मदिरा शराब जप्त की गई। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है ! मारुति वैन वाहन (जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए) को शहीद व नईम खान शराब के साथ परिवहन करते हुए पाए गए ।उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एवं 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है! उक्त कार्रवाई वृत्त अधिकारी शालिनी सिंह द्वारा की गई ।वृत आरक्षक श्री पुरुषोत्तम पटेल राशि सोलट एवं आंतरिक व्रत (एक) के आरक्षक श्री सुरेश चोगड़ का विशेष योगदान रहा !
सहायक आबकारी अधिकारी ने की शराब ज