*सन्मान समारोह में निगम पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 35 वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित किया गया*
----------------------------------------------------
इंदौर । नववर्ष में इंदौर नगर निगम पेंशनर एसोसिएशन द्वारा नववर्ष के अवसर पर नगर निगम स्थित जय हिंद भवन सभागार मैं 75 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारियों का एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके धेमन एवं सचिव एसके गोधा ने बताया कि अपने कार्यकाल के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके 35 सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का एक समारोह आयोजित कर साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम सभापति अजयसिंह नरुका ने की एव अतिथि बतौर स्वास्थ्य समिति चेयरमेन संतोषसिंह गौर, कर्मचारी नेता प्रताप करोसिया, उमाकांत काले , विनोद गुगलिया , अपर आयुक्त श्री वीरभद्र शर्मा, उपायुक्त अरुण शर्मा, एव सीए अमोल रागणेकर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों को सभापति नरुका ने स्वच्छता एव ट्रैफिक व्यवस्था की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन अशोक दशोरा ने किया, स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष आर के धेमन द्वारा ओर कार्यक्रम की जानकारी सचिव एसके गोधा ने दी एव आभार मोहनलाल वर्मा ने माना ।