*सूर्यपुरी सूरत शहर धर्मनगरी मे 528 वर्ष बाद 100 दीक्षा होने जा रही है*
समग्र भारत जैन समाज के लिए खुश-खबर, 528 वर्ष बाद सूरत दीक्षा नगरी मे करीबन 100 मुमुक्षुओ वीर प्रभु के जैन शासन मे *शुभ दिन महा सुद 7 तारीख 1-2-2020 शनिवार* को दीक्षा लेने जा रहे है धन्य एक ही दिन, एक ही समय, एक ही शहर, सूरत मे 45 दीक्षा के बाद अब नया रेकोर्ड बनने जा रहा है पुरे विश्व मे,भारत मे, गुजरात के *सूरत जैन नगरी मे ऐतिहासिक दीक्षा ग्रहण महोत्सव का इतिहास* होने जा रहा है 71+ दीक्षार्थी आ.श्री श्रेयांसप्रभसूरीजी वेसु, 20 दीक्षार्थी आ.श्री यशोविजयसूरीजी पाल, 5 दीक्षार्थी आ.श्री अभयदेवसूरीजी रामपावन भूमि पाल, की नीश्रा मे करीबन 100 दीक्षा होने जा रही है। इसी दिन ओर करीबन 50 दीक्षा 8 से 10 शहरो मे होगी। जैन समाज द्वारा *गुजरात सरकार को मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रुपाणी जी को* अनुरोध करते हैं कि इतने दीक्षार्थी एक ही दिन मे दीक्षा लेने जा रहे है इस उपलक्ष मे सिर्फ एक दिन के लिए गुजरात राज्य मे जीतने भी *कत्लखाने* है *बंद* कराने की विनती करते है कृपया इतनी मेहरबानी जरूर करावे।