*तहसीलदारों को सौंपे गये नवीन प्रभार*
इंदौर 17 जनवरी 2020
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से इंदौर जिले में पदस्थ तहसीलदारों के प्रभार में बदलाव करते हुए नवीन प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में आज जारी आदेशानुसार तहसीलदार श्रीमती ममता पटेल को तहसील जूनी इंदौर से भू-अभिलेख शाखा में डायवर्शन की वसूली कार्य और तहसीलदार श्री बजरंग बहादुर सिंह को भू-अभिलेख शाखा से टप्पा बेटमा तहसील देपालपुर का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह तहसीलदार श्री सुदीप मीणा को तहसील राऊ से तहसील जूनी इंदौर तथा तहसीलदार श्री मोहम्मद सिराज खान को तहसील मल्हारगंज से तहसील राऊ का प्रभार सौंपा गया है।
*तहसीलदारों को सौंपे गये नवीन प्रभार* इंदौर 17 जनवरी 2020