▪ *थाना बाणगंगा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश तुषार बौरासी उर्फ तन्नु काला पर की गई रासुका की कार्यवाही*
▪ *लोगो को डरा धमका कर करता था अवैध वसूली, हफ्ता नही देने वालो के जला देता था वाहन*
▪ *बदमाश को रासुका में गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भोपाल में किया निरुद्ध*
इंदौर - दिनांक 07 जनवरी 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर(शहर) श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक, इन्दौर(पूर्व) श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी द्वारा कुख्यात बदमाशों एवं आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर जोन- 03 डॉ. प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश तुषार बौरासी उर्फ तन्नु काला के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी हैं।
आरोपी *तुषार बौरासी उर्फ तन्नु काला पिता जितेन्द्र बौरासी उम्र 20 साल निवासी 32, जयहिंद नगर थाना बाणगंगा इंदौर* थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में *हत्या का प्रयास, आगजनी, अवैध वसुली करना, अवैध शस्त्र रखना, अवैध शराब विक्रय* करने जैसे गम्भीर किस्म के कई अपराध पंजीबद्ध है । उक्त बदमाश द्वारा लोगों को डराधमका कर रूपयों की अवैध वसूली की शिकायतें भी प्रकाश में आई थी । बदमाश की आपराधिक गतिविधियों अंकुश लगाने एवं पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु थाना बाणगंगा द्वारा बदमाश *तुषार बौरासी उर्फ तन्नु काला* के विरुद्ध रासुका का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी महोदय, जिला इन्दौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिस पर विचारण उपरांत के उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया ।
उक्त वारंट की तामिली में थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा उक्त बदमाश तुषार बौरासी उर्फ तन्नु काला को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 07.01.2020 को सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया।