इंदौर -काशी-महाकाल एक्सप्रेस शुरू...
इंदौर। शहर के भक्तों के लिए यह खुशखबरी है कि काशी महाकाल एक्सप्रेस प्रारंभ की गई है।काशी से चली इस ट्रेन में महाकाल बाबा के लिए सीट बुक कराई गई । ट्रेन के AC कोच में दरबार सजकर आया। ट्रेन के कोच B4 में सीट नंबर 64 पर भगवान की तस्वीरों को रखा गया। भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार बकायदा भगवान बाबा महाकाल के लिए रिजर्व सीट रखी गयी। एसी के साथ कई सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन यात्रियों का विशेष ध्यान रखेगी।इसमें कैमरों के साथ चार्जिंग पांइट व शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था रहेगी।
*इंदौर -काशी-महाकाल एक्सप्रेस शुरू..भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार भगवान बाबा महाकाल के लिए रिजर्व सीट रखी गई*