*लायंस क्लब महू का के नेत्र शिविर में 275 नेत्र मरीजों की जांच* 

 *लायंस क्लब महू का के नेत्र शिविर में 275 नेत्र मरीजों की जांच* 


महू। लायंस क्लब महू का के नेत्र शिविर में 275 नेत्र मरीजों की जांच एवं 87 ऑपरेशन के लिए भेजे गए।
लायंस क्लब महू का 52 वा नेत्र शिविर महू की हिंडोनिया धर्मशाला पर संपन्न हुआ। जिसमें 275 से अधिक मरीजों की जांच की गई जिसमें से 87 नेत्र मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु इंदौर के चोइथराम नेत्रालय में चयन कर भेजे गए इन सभी मरीजों का ऑपरेशन से लेकर खाना, पीना, रहना ,जांच, दवाइयों की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी साथ ही सभी मरीजों को एक कंबल और एक काला चश्मा भी मुफ्त दिया जाएगा ,ज्ञात रहे लायंस क्लब महू अपने नेत्र शिविरों में अभी तक 52 वर्षो में 21 हजार से अधिक रोगियों की जांच कर चुका है साथ ही अभी तक 7100 से अधिक ऑपरेशन भी अपने शिविरों के माध्यम से करा चुके हैं। लायंस क्लब महू के अध्यक्ष लायन विनोद जायसवाल एवं सचिव लायन जयंत अग्रवाल ने बताया की आज के शिविर के मुख्य अतिथि थे जिला कार्यक्रम प्रबंधक (अंधत्व) डॉक्टर प्रदीप गोयल नेत्र सर्जन ,एवं डॉ अशोक निकम उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंधत्व, थे  आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  महू के नेत्र  चिकित्सक लायन डॉ हेमंत नेनावा एवं श्रीमती डॉक्टर संगीता मेवाड़ा के साथ,  जिला  अंधत्व  नियंत्रण समिति  के  डॉक्टर  सीएस बारगल ,डॉक्टर पीएस निकम,  सुधीर बर्बे, हीना भाभर , समीर तिवारी, राजेंद्र सोलंकी, अशोक जोशी एवं चोइथराम नेत्रालय के डॉक्टर्स की टीम  का विशेष योगदान रहा। आज के नेत्र शिविर को सफल बनाने में लायन योगेश मूंदड़ा, लायन अनंत बियानी, लायन बसंत अग्रवाल, लायन राजेश बंसल ,लायन राजीव खंडेलवाल, लायन वृंदावन अग्रवाल, लायन अमित अग्रवाल, लायन सुदेश बंसल, लायन नारायण प्रसाद गर्ग ,लायन किशोर बियानी, लायन अरविंद अग्रवाल, लायन ओपी गर्ग ,लायन रवि लोया, लायन कर्नल राकेश विरमानी ,लायन आशुतोष खंडेलवाल, लायन महेन्द्र माहेश्वरी, लायन सुधीर खंडेलवाल ,लायन श्री राज सोनी ,लायन राजेश अग्रवाल ,साथ ही वरिष्ठ लायन  दामोदर अग्रवाल,लायन फिरोज इलावा, वरिष्ठ लायन जितेंद्रनाथ अग्रवाल ,लायन डॉ गोविंद मोदी ,लायन डॉ अशोक मोहंती ,लायन रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।