फ्री में फिल्म मेकिंग सिखाएगी रामोजी फिल्म सिटी तीन माह का कोर्स, प्रतिभाओं को मिलेगा मौका

फ्री में फिल्म मेकिंग सिखाएगी रामोजी फिल्म सिटी
तीन माह का कोर्स, प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
हैदराबाद स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी और पर्यटन स्थल  ‘रामोजी फिल्म सिटी’ ने प्रतिभाओं को   प्रशिक्षित होने के लिए एक सुनहरा मौका दिया है। रामोजी फाउंडेशन और रामोजी एकेडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन ने फिल्म मेकिंग, स्क्रीनरायटिंग, फिल्म एडीटिंग और डीजिटल सिनेमेटोग्राफी में तीन माह के ट्रेनिंग कोर्सेस की घोषणा की है, जो पूरी तरह निशुल्क ( फ्री ) होंगे। प्रतिभाओं और फिल्म क्षेत्र में कॅरियर बनाने वालों की कुशलता, क्षमता को बढ़ाने के लिए और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।   
फिल्मों में कॅरियर बना रहे स्टूडेंट्स को इस प्रशिक्षण  के दौरान  रामोजी फिल्म सिटी का जादू भरा वातावरण  सीखने के लिए मिलेगा। अभी फिल्मी क्षेत्र में प्रशिक्षित  प्रोफेशनल्स की भारी कमी है। इस प्रयास से फिल्मी दुनिया को नए सितारे मिल सकेंगे।  इस शर्ट-टर्म कोर्सेस में केवल प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को ही मौका मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें पहले लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू में खुद को साबित करना होगा। रामोजी फिल्म सिटी के भीतर ही रामोजी एकेडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन स्थित है। चयनित लोगों को जाने-माने विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए बेस्ट और लेटेस्ट कैमरे, लाइट्स, साफ्टवेयर आदि सभी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।    
रामोजी एकेडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन के अनुसार प्रतिभागी का ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। लिखित प्रवेश परीक्षा के लिए सभी राज्यों में चुनिंदा सेंटर्स होंगे, जो लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए  raft.ramojifilmcity.com  पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।


 


Popular posts
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।