*सबल नारी संस्था का नशा-मुक्ति अभियान.....*
रविवार को संस्था कार्यालय से रामनगर बडी भमौरी , मेघदूत नगर , मैरियट होटल , शायाजी होटल से होते हुए ..
नशा मुक्ति का संदेश ....
नशा के दुष्परिणाम ....
तथा नशा मुक्त जीवन के लाभ....
आदि का संदेश संस्था की मात्र शक्तियों ने जन- जन तक हाथ में पोस्टर लेकर ...
एवं नारे लगाकर नशा मुक्ति का संदेश घर- घर पहुँचाया ....
संस्था अध्यक्ष प्रिया चौहान ने सभी मात्र शक्तियों के आग्रह पर
उनके दुखों को समझते हुए ,
यह संदेश देने की कोशिश की है
समय रहते .. नशे की लत से बाहर निकलों ,और अपने परिवार का
पालन पोषण में वह पैसा खर्च करो..
ताकि भविष्य में आपको गंभीर परिस्थितियों का सामना न करना पडें।
इस अवसर पर समाज सेविका (उधोगपति) हमारी संस्था की संरक्षक रश्मि जी राजपूत (उज्जैन)
के नेतृत्व में इस अभियान का शुभारम्भ हुआ ,जो कि निंरतर एक वर्ष तक चलेगा, तथा उनके द्वारा संस्था की 40 मात्र शक्तियों के ड्रेस कोड हेतु ........20,000 रूपये प्रदान किये गये ।
साथ ही रश्मी जी द्वारा 100 महिलाओ को सोहाग सामग्री वितरण की गई .
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सुनीता चौहान ,ललिता चौहान , अनीता गंगेले , बवली धनगर, पुष्पा तिवारी, रचना , उर्मिला रायकवार, पुष्पा धाकड, गुडडी धाकड,आदि उपस्थित रही.... नाश्ता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
*सबल नारी संस्था का नशा-मुक्ति अभियान.....*