शहर में कल से दो दिनी राधा स्वामी सत्संग
लाखों अनुयायी होगे शामिल
इंदौर। शहर में सबसे बडा धार्मिक सतसंग शनिवार 8 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है।दो दिनी राधा स्वामी सत्संग का आयोजन खंडवा रोड स्थित आश्रम में किया जा रहा है। दो दिनी इस आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आयोजन में लाखों की संख्या में अनुयायियों के आने का क्रम प्रारंभ हो गया है। इसके लिए रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड पर काउंटर भी लगाए गए हैं । इस आयोजन की व्यवस्था के लिए लगभग 15,000 से अधिक सेवादार लगे हुए हैं। साथ ही प्रशासन ने भी पुलिस चौकी बनाई है । ताकि अप्रिय घटनाओं को संभाला जा सके। रेलवे स्टेशन परिसर में ही बुकिंग काउंटर भी खोले गए हैं। जगह जगह ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सेवादारों की तैनाती की गई है। आने वाले अनुयायियों के लिए आयोजन स्थल पर सैकड़ों पंडाल बनाए गए हैं जहां श्रद्धालुओं को आवास के साथ लंगर की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर हेलीपेड भी बनाया गया है। राधास्वामी के लाखो अनुयायी आसपास के ग्रामीणों के साथ शहरी क्षेत्रों के है। वे लाखों की सख्या मे शहर मे हो रहे संतसंग में शामिल होगे।
शहर में कल से दो दिनी राधा स्वामी सत्संग लाखों अनुयायी होगे शामिल