श्री महेंद्र बापना स्मरण प्रसंग 'हम तुम्हें भुला न पाएंगे' कार्यक्रम में बोले वक्ता स्व. बापना की स्मृति इंदौर प्रेस क्लब प्रतिवर्ष देगा पत्रकारिता पुरस्कार

तलवार की धार पर चलने के समान है पत्रकारिता
श्री महेंद्र बापना स्मरण प्रसंग 'हम तुम्हें भुला न पाएंगे' कार्यक्रम में बोले वक्ता
स्व. बापना की स्मृति इंदौर प्रेस क्लब प्रतिवर्ष देगा पत्रकारिता पुरस्कार


पसीना मौत का माथे पे आया, आईना लाओ,
हम अपनी जिंदगी की आखिरी तस्वीर देखेंगे।  
इंदौर।  पत्रकारिता करना तलवार की धार पर चलने के समान है, बावजूद इसके यह भी सच है कि यह थैंक्सलेस जॉब है। यह बात राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन  ने कही। वे इंदौर प्रेस क्लब द्वारा मंगलवार को आयोजित श्री महेन्द्र बापना स्मरण प्रसंग 'हम तुम्हें भुला न पाएंगे' कार्यक्रम में बोल रहे थे। श्री सत्तन ने कहा कि बापना जी अथक परिश्रमी थे, यही उनकी पहचान थी। उन्होंने कहा कि कोरे कागज पर सत्य लिखने का साहस रखने वाला ही सच्चा पत्रकार होता है। आना-जाना संसार का धर्म है और महेन्द्र ने अपने धर्म का सत्य, साहस और ईमानदारी का हमेशा पालन किया। उन्होंने अपनी पत्रकारिता एक योद्धा की तरह की और एक योद्धा कभी मौत से नहीं डरता। बापना जी की यही खूबी आज उन्हें शहर के लोगों के बीच में पहचान दिला गई।
महामंडलेश्वर श्री दादू महाराज ने कहा कि बापू एक छोटा सा नाम था, एक बहुत बड़े व्यक्ति का, लेकिन मेरे लिए तो वह बापना जी ही थे।  बापनाजी जिससे भी मिलते थे उन्हें लगता था कि मेरे हैं। मेरा उनसे उनसे आत्मीय संबंध थे। शहर हो या प्रदेश या देश के चुनाव हों, उनके नतीजों को लेकर उनका विश्लेषण सटीक बैठता था। शहर में कुछ भी घटना हो उनके होती तो सबसे पहले उनके इसकी सूचना पहुंच जाती थी। इसका मुख्य कारण यह था कि उनका पूरे शहर में अपना एक बड़ा नेटवर्क था और यह नेटवर्क उनके अच्छे संबंधों के कारण ही स्थापित हो सका था। यही बापू की खासितय थी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बापना जी को हमारे बीच से गए हुए एक साल हो गया यह समय पता ही नहीं चला कि कितने जल्दी बीत गया। बापना जी अपने मिजाज के मस्ताने व्यक्ति थे। देर रात को भी उनसे शहर की खबरों के बारे में बात होती रहती थी, उनका शहर में गजब का नेटवर्क। बापू से मेरा जुड़ाव बहुत ही अलग तरह का था। मेरा उनसे आत्मीय जुड़ाव था, वे मेरे लिए एक छोटे भाई की तरह थे।
अग्निबाण के प्रबंध संपादक श्री राजेश चेलावत ने महेन्द्र बापना जी को याद करते हुए कहा कि 1983 में मैंने अखबार की कमान संभाली और उसके एक साल बाद एक युवक मेरे संपर्क में आया और उसके बाद फिर वह कहीं नहीं गया। वह महेन्द्र बापना था, जिसने लगातार 35 साल अग्निबाण को दिए। यह समय कम नहीं होता, एक जुनून, जोश और काम के प्रति प्रतिबद्धता उनकी खूबी थी। और इसी खूबी ने उन्हें एक अलग मुकाम पर खड़ा कर दिया। लोगों के सुख में ही नहीं, दुख की घड़़ी में भी दरवाजे तक पहुंचना महेन्द्र की खूबी थी। सही शब्दों में कहें तो वे पत्रकारिता के फिजीशियन थे। उन्होंने बीट से हटकर हर क्षेत्र में रिपोर्टिंग की, उनकी हर क्षेत्र में पकड़ थी। यही कारण है आज पत्रकारिता क्षेत्र के ही नहीं पूरे शहर के लोग उन्हें याद करते हैं।
समाजवादी चिंतक श्री सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि बापना जी किसी के भी सुख में और दुख में उनके हमेशा उनके साथ रहते थे। वे मेरे लिए सदैव महेन्द्र थे, फिर बापना जी हो गए और फिर कब बापू बन गए पता ही नहीं चला। उनकी यादें हमेशा बनी रहेंगी।
कला समीक्षक श्री संजय पटेल ने बापू को याद करते हुए कहा कि व्यक्ति के रहते हम उन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जो उनके नहीं रहने पर याद आती हैं। महेंद्र बापना जी में खबरों को लेकर जो बेचैनी होती थी, वह उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाती थी। यही कारण है कि आज हम लोग बापना जी को याद करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं।
कार्यक्रम में शहर के ख्यात गायक श्री राजू शर्मा ने रहे न रहे हम, बन के वफा... गीत गाकर श्री बापना जी को स्वरांजलि अर्पित की। उनके गाए इस गाने से पूरे सभागार का माहौल गमगीन हो गया। इसी प्रकार भजन गायक श्री कमल आहूजा ने सपनों में आने वाले, सामने तो आ जा... की कुछ पंक्तियों के जरिए बापना जी को याद किया।
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बापना जी हम तुम्हें भुला न पाएंगे, कभी भी भुला न पाएंगे, भले ही आप दैहिक स्वरूप में हमारे साथ न हों, लेकिन, आप हमेशा हमारे बीच ही रहेंगे। यह प्रेस क्लब आपका दूसरा परिवार है और अपने परिवार से कभी किसी का बिछोह नहीं होता।
श्री तिवारी ने कहा कि बापू के प्रति सम्मान व्यक्त करने एवं उनसी जुड़ी यादों को अक्षुण्ण रखने के लिए इंदौर प्रेस क्लब हर साल उनके जन्मदिन के मौके पर किसी एक सिटी रिपोर्टर को महेंद्र बापना स्मृति सम्मान से अलंकृत करेगा। उक्त सम्मान में एक सम्मान पट्टिका के साथ 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे। टीम इंदौर प्रेस क्लब का बापना जी का पत्रकारिता में जो योगदान रहा, इस शहर के प्रति जो योगदान रहा उसको अक्षुण्ण रखने के लिए हमने यह छोटा सा प्रयास किया है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने स्व. बापना के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप जोशी ने किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब महासचिव श्री नवनीत शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री संजय जोशी, सचिव श्री हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री दीपक कर्दम, कार्यकारिणी सदस्य श्री सूरज उपाध्याय, श्री संजय त्रिपाठी, श्री विजय गुंजाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश ज्वेल, श्री तेजकुमार सेन, श्री मेघश्याम अगाशे, श्री अंकुर जायसवाल, श्री अन्ना दुराई, श्री रघुनाथसिंह पंवार, श्री कीर्ति राणा, श्री रोहित तिवारी, श्री महेन्द्रसिंह सोनगिरा, श्री मुकेश तिवारी, श्री जितेन्द्र जाखेटिया, श्री प्रदीप मिश्रा, श्री संजीव मालवीय, श्री लोकेन्द्र थनवार, श्री धर्मेन्द्र शुक्ला, श्री सुधाकर सिंह, श्री लक्ष्मीकांत पंडित, श्री महेश मिश्रा, श्री नीतेश पाल, श्री राजेश राठौर, श्री विपिन नीमा, श्री राजेन्द्र कोपरगांवकर, श्री नरेन्द्र भाले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश चौकसे, गिरधर नागर, भाजपा नेता उमेश शर्मा, अशोक चौहान चांदू, किशोर चौधरी, नीलेश नीमा, वरिष्ठ अधिवक्ता के.पी. माहेश्वरी, समाजसेवी नासिर खान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में बापना परिवार के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।