अत्यंत महत्वपूर्ण पोस्ट

अत्यंत महत्वपूर्ण पोस्ट


कोरोना संक्रमण की वजह से लाकडाउन होने की वजह से बहुत सारी समाजसेवी संस्थाएं इंदौर की जनता के लिये खाना और राशन बंटवा रही हैं और उनके स्वयंसेवक गली गली घर घर जाकर खाना और राशन बांट रहे है लेकिन ये देखने में आ रहा है कि वो उचित सावधानी नहीं बरत रहे हैं
कृपया ये सावधानी बरतें
1. कपडे से बना मास्क और बाजार में मिलने वाला ट्रिपल लेयर मास्क दोनो ही एक के ऊपर इस तरह पहने कि नाक और मुंह अच्छे से ढक जाये


2. आँखों पर चश्मा अवश्य लगाये क्योंकि कोरोना संक्रमण आँखों से भी हो सकता है


3. दोनो हाथो मे ग्लव्स जरूर पहने


4.पहने हुए कपडो के ऊपर अगर संभव हो रैनकोट या गाउन जैसा कुछ पहने


5. बार बार साबुन से हाथ धोना है इसके लिये साबुन/लिक्विड साबुन साथ में रखे


6. बार बार सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहे


7. जिस भी घर मे खाना या राशन बांटे वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें अर्थात कम से कम एक मीटर की दूरी से ही सामान देना है


कृपया इन बातों का ध्यान रखें क्योंकि अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो ही समाजसेवा कर पायेंगे


जान है तो जहान है


डा प्रमेंद्र सिंह ठाकुर
अधीक्षक एम वाय अस्पताल इंदौर