*गांवों में चिकित्सा कर्मी को आने जाने से न रोकें - एसडीएम मिश्रा*

*गांवों में चिकित्सा कर्मी को आने जाने से न रोकें - एसडीएम मिश्रा*
*किराना के थोक व्यापारियों पर प्रशासन की हो नज़र - पत्रकार गण*
महू। एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने तहसील के गांवों से सम्बंधित सभी शासकीय कर्मियों को आगाह किया है कि गाँवों में बन्द किये गए रास्ते स्वास्थ कर्मियों के लिए खुले रखे जाएं ताकि अस्पतालों में हो रही उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति में व्यवधान न हो। उन्होंने कहा है कि लोक डाउन का सख्ती से अमल कराया जाएगा और किराना बुकिंग सप्लाय, दूध व मेडिकल सुविधा चालू रहेगी। 
पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसडीएम ने महू की मौजूदा स्थितियों पर विचार साझा किया। पत्रकारों ने शिकायत की कि कुछ थोक व्यापारी गोदाम से महू से बाहर माल सप्लाय कर मुनाफा कमा रहे हैं इसलिए थोक और फुटकर व्यापारियों में माल की खपत की जानकारी ली जाना चाहिए। पत्रकारों ने कर्फ्यू और अनुशासन उल्लंघन को लेकर कुछ के खिलाफ की गई कड़ी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में महू प्रेस क्लब और पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल शामिल रहा।