इन्दौर पुलिस द्वारा चुनौतीपूर्ण समय मे पुलिस एवं जनता का सहयोग करने वालें समाजजन का किया जा रहा है सम्मान*

*इन्दौर पुलिस द्वारा चुनौतीपूर्ण समय मे पुलिस एवं जनता का सहयोग करने वालें समाजजन का किया जा रहा है सम्मान*


इन्दौर दिनांक 05 अप्रैल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते जो संकटपूर्ण स्थिति निर्मित हुई है उससे निपटने के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जिसमें इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करतें हुए पूर्ण रूप से अपने कर्तव्यों के साथ- साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता की परेशानियों को कम करने में अपना सहयोग दे रहे है तथा आमजन में जागरूकता लाकर इस बिमारी को बढ़ने से रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 


समाज के इन सुपर हीरो के इन सराहनीय कार्यों का प्रोत्साहन करते हुए,  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा ऐसे समाजजन को *Champion of the Day* के रूप मे सम्मानित किया जा रहा है। 
इंदौर पुलिस इन लोगों के इस जज्बे को सलाम करती है जो अपने विशेष प्रयासों के माध्यम से इस चुनौतीपूर्ण व मुश्किल समय में पुलिस और जनता के सहयोग में इस प्रकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं-


इसी कड़ी में सिटीजन कॉप फाउंडेशन के श्री राकेश जैन द्वारा तकनीकी सहयोग करते हुए पुलिस प्रशासन और आमजन की सुरक्षा के लिए 2 अलग अलग softwares design किए गए हैं।


*कोरोंना टेस्ट -*


http://covid19test-citizencop-org/


*कोरोंना अलर्ट -*


http://coronaalert-citizencop-org


इस गम्भीर समय में भी कुछ लोग परिस्थिति का फायदा उठा कर लोगों को ऑनलाइन अपराधों का शिकार बना रहे हैं उसके लिए सिटीजन कॉप द्वारा इंदौर पुलिस के साथ मिलकर सोशल मीडिया द्वारा लोगोँ में जागरूकता बढ़ाई जा रही हैं । 


इस महायज्ञ में अपनी और से एक आहुति के रूप में सिटीजन कॉप फाउंडेशन ने भी तकनीकी सेवाओं के साथ ही अन्य कई व्यक्तिगत और संस्थागत सहयोगियों के साथ मिल कर *कोरोंना कॉप किचन* आरम्भ किया हैं,  आज उसका नौवाँ दिन है। इसके माध्यम से प्रतिदिन पुलिस और प्रशासन के सहयोग से वे फील्ड टीम और साथ ही जरूरत मंद लोगों तक भोजन आदि पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं । 
इनके द्वारा पुलिस के माध्यम से प्रतिदिन 1500 से 2000 लोगों तक ये भोजन पैकेट पहुँचाये जा रहे है। 


*इंदौर पुलिस इस कार्य के लिए श्री राकेश जैन एवं इनकी पूरी टीम का Champion of the Day  के रूप सम्मान करती हैं।*